नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा ने बाइक पर सवार अधिवक्ता को टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता घायल हो गए। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाले अधिवक्ता राजमंगल पांडे सात अक्तूबर को किसी काम से गाजियाबाद कोर्ट आए थे। शाम को लगभग चार बजे वापस लौटते समय प्रह्लाद गढ़ी गली नंबर तीन के सामने ओवरटेक करते हुए ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के चलते वह घायल हो गए और उनका दांत भी टूट गया। हादसे में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद ई-रिक्शा चालक की पहचान की गई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...