हाथरस, सितम्बर 7 -- हाथरस। शनिवार की शाम को शहर के सासनी गेट रेलवे क्रासिंग पर लगे फाटक के बूम को तोड़ दिया। आनन फानन में सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने स्लाइडर की मदद से मालगाडी को गुजारा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। शनिवार की शाम को कासगंज से मथुरा की ओर मालगाडी के जाने के दौरान गेटमैन ने शहर के सासनी गेट रेलवे क्रासिंग लगे बूम को ई रिक्शा ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ई रिक्शा चालक बूम को क्षतिग्रस्त करने के बाद वहां से भाग गया। आनन फानन में सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने स्लाइडर लगाकर मालगाडी को गुजारा। बूम के क्षतिग्रस्त होने के चलते क्रासिंग पर जाम लगा। इस कारण लोगो को दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। वहीं आरपीएफ के द्वारा ई रिक्शा चालक की तलाश...