बिजनौर, सितम्बर 13 -- रेलवे स्टेशन से गांव कल्हेड़ी जाते समय ई-रिक्शा पलट गई और तालाब में जा गिरी। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार शादाब की तालाब में डूबने से मौत हो गई। महिला सहित अन्य दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। स्योहारा निवासी शादाब अपने साढू हसीन और उसकी पत्नी मुमताज को साथ लेकर अपनी साली कल्हेड़ी निवासी खलील की पुत्री का खत लेकर देहरादून गया था। 13 अक्टूबर को शादाब की साली की शादी होनी थी। देहरादून से वापस लौटने के बाद नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे ई-रिक्शा में सवार होकर शादाब, हसीन और मुमताज गांव कल्हेड़ी जा रहे थे। रास्ते मे अचानक ई-रिक्शा तालाब में पलट गई। रिक्शा के नीचे दबने से शादाब, हसीन और मुमताज को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। शादाब को पूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोष...