भागलपुर, फरवरी 24 -- थाना क्षेत्र के राजपुर में एक टोटो चालक ने ई-रिक्शा छीनने का झूठा मामला रचकर पुलिस के आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर टोटो चालक को पकड़कर पूछताछ की और ई-रिक्शा को भी बरामद किया। चालक बता रहा था कि तिलकामांझी से यात्री ने गाड़ी रिज़र्व कर मुझे लाया और सबौर के आसपास छीनकर भाग गया। चालक ने ई-रिक्शा की बैटरी निकाल कर अन्यत्र जगह रख दी और गाड़ी को भी छुपा दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों को गाड़ी छिनतई की घटना बताकर ई-रिक्शा मलिक को बरगलाने का प्रयास किया। हालांकि ई-रिक्शा एक सिपाही का है, जिसे वह किराए पर चलाता था। ई-रिक्शा चालक भागलपुर के वहरेपुरा मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि टोटो चालक ने ही छिनतई की झूठी कहानी बनाई। किसी ने आवेदन नहीं दिया। ई-रि...