लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव पुलिस ने शनिवार को कपड़ा व्यापारी को उसके चार साथियों संग गिरफ्तार किया। आरोपित मुख्य तौर पर ई-रिक्शा चोरी करते हैं। जिसकी बैट्रियां कबाड़ियों को बेची जाती हैं। वहीं, ई-रिक्शे ग्रामीण इलाकों में बेचे जाते हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र के मुताबिक मड़ियांव ओवरब्रिज के पास से ठाकुरगंज निवासी कपड़ा व्यापारी मो. फुरकान, सज्जदागंज निवासी मो. हलीम, मो. इम्तियाज, माल निवासी विशाल यादव और बाजारखाला निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का संचालन कपड़ा व्यापारी करता है। बीते एक हफ्ते में ही आरोपितों ने करीब तीन जगह से ई-रिक्शा चोरी किए थे। गिरोह के सदस्य ई-रिक्शा चोरी करने के बाद उनमें लगी बैट्रियां निकाल लेते हैं। एक बैट्री तीन हजार रुपये के करीब बिकती है। वहीं, ई-रिक्शे को ग्रामीणों इलाकों...