पटना, जनवरी 11 -- कंकड़बाग पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह मास्टर चाभी से ई-रिक्शा चुरा बैट्री और बॉडी अलग-अलग बेच देते थे। आरोपितों की पहचान कंकड़बाग चांगर के गोविंद कुमार, मलाही पकड़ी के अजय कुमार, खेमनीचक के भीम कुमार, विकास कुमार, घोसवरी के सचिन कुमार, मालसलामी के धनंजय कुमार, कंकड़बाग के करीका कुमार उर्फ प्रह्राद मंडल और रामकृष्णा नगर के रवि कुमार के रूप में हुई है। उनकी निशानदेही पर चोरी के छह ई-रिक्शा और एक बाइक बरामद की गई है। गिरोह के तीन और बदमाशों की पहचान हुई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एएसपी सदर-1 अभिनव ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कंकड़बाग पुलिस शनिवार को चांगर मोड़ के पास वाहनों की जांच ...