सासाराम, सितम्बर 9 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बाजार से ई रिक्शा चुरा कर भाग रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डीहरा गांव निवासी अवध बिहारी सिंह का पुत्र श्यामनरायण कुमार को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया है। इस संबंध में दिनारा निवासी गुड़ु साह के पुत्र सूरज कुमार के आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस के समक्ष पूछताछ के क्रम में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...