हाथरस, सितम्बर 4 -- ई-रिक्शा चुराने के बाद बैटरी खोल कर फरार हुए कार सवार बदमाश -(A) ई-रिक्शा चुराने के बाद बैटरी खोल कर फरार हुए कार सवार बदमाश - सिकंदराराऊ रोड के बिजली कॉटन मिल चौराहा के पास से बदमाशों ने चुराया ई रिक्शा - करीब 1 किलोमीटर दूर ई रिक्शा में से बैटरी हखोलकर फरार हुए बदमाश - सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा को कार सवार चोरी कर ले गए। घर के करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ई-रिक्शा की बैटरी को बदमाश निकाल ले गए। ई-रिक्शा को वहीं पर छोड़ गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के सिकंद्राराऊ रोड स्थित लहरा वाली बगीची के निकट घर बाहर राजू का ई-रिक्शा खड़ा हुआ था। यहां पर कार में सवार होकर आए चार बदमाश ई-रिक्शा चुराकर ले गए। ...