मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सिकंदरपुर थाना पुलिस की लगातार छापेमारी से पड़ रहे दबाव के बाद गुरुवार को ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल हत्याकांड के आरोपित मो. अरमान ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन व मोहल्लावासी आक्रोशित थे। सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि अब इस मामले में आगे की छानबीन व कार्रवाई होगी। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि धक्का देने के बाद बैद्यनाथ सड़क पर गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...