बुलंदशहर, जुलाई 6 -- जहांगीराबाद नई मंडी में ई-रिक्शा चालक की पर्ची काटने को लेकर विवाद हो गया। रिक्शा चालकों ने ठेकेदार के कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मंडी के गेट पर जाम लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ई रिक्शा चालकों को समझाकर जाम खुलवाया। रविवार सुबह जहांगीराबाद निवासी ई-रिक्शा चालक कमल गिरी किसान की सब्जी उतारने के लिए नई मंडी पहुंचा था। तहबाजारी वसूलने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों ने चालक से पर्ची कटवाने को कहा। चालक ने बताया कि उसकी पर्ची बुलंदशहर बस स्टैंड पर कटती है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कर्मचारी ने ई-रिक्शा चालक के साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी। सूचना मिलने से ई-रिक्शा चालकों में रोष फैल गया। मौके पर ई रिक्शा चालक एकत्रित हो गए और नई मंडी के गेट के सामने ई रिक्शा खड़े कर जाम लगा...