बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। यातायात पुलिस के दरोगा ने हेड कांस्टेबल की मदद से ई रिक्शा चालक से 450 रुपये रिश्वत ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की सहायक पुलिस अधीक्षक नगर को जांच सौंपी गई है। रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कालाआम चौक पर यातायात पुलिस के दरोगा नरेंद्र कुमार ई-रिक्शा चालक से 450 रुपये की रिश्वत लेते नजर आ रहा है। ई-रिक्शा में सवार एक यात्री ने रिश्वतखोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल और विक्रम राठी मदद से दरोगा ने रिश्वत वसूली। इसके बाद आरोपी दारोगा ई-रिक्शा चालक को लाइसेंस बनवा लेने के लिए कह रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वायरल वीडियो का संज...