बुलंदशहर, अप्रैल 20 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में एक ई रिक्शा चालक से रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक पुलिस के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का दरोगा ई-रिक्शा चालक से 450 रुपये की रिश्वत लेते नज़र आ रहा है। ई-रिक्शा में सवार एक यात्री ने रिश्वतखोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। इसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एसएसपी ने दरोगा नरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल विक्रम राठी को निलंबित कर दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो नगर बुलंदशहर के कालाआम चौराहे का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा द्वारा ई-रिक्शा चालक से लाइसेंस बनवा लेने के लिए कहा जा रहा है। उधर, लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलि...