प्रयागराज, मई 13 -- ट्रैफिक चौराहों पर अक्सर संदेश प्रसारित किया जाता है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। लेकिन इस जानकारी से बेखबर कौड़िहार के रहने वाले ई-रिक्शा चालक राम सूरत ने मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक को एसआरएन अस्पताल पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। मंगलवार को दोपहर दो बजे एसआरएन अस्पताल में ट्रामा सेंटर के सामने एक ई-रिक्शा आकर रुका। ई-रिक्शा पर बैठे सेना के जवान एस. भगत ने खून से लथपथ युवक को ट्रामा सेंटर पर तैनात सुरक्षा गार्ड की मदद से नीचे उतारा। घायल युवक के सिर, पैर और पेट में गंभीर चोट लगी थी। उसके दाहिने पैर का पूरा पंजा कट गया था। गंभीर रूप से घायल युवक का ट्रामा सेंटर ने तत्काल उपचार किया। ई-रिक्शा चालक राम सूरत ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे कान...