प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अब ई-रिक्शा चालक को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले 10 दिन का अनिवार्य प्रशिक्षण लेना होगा। शासन के निर्देश पर बमरौली में मां अम्बे मोटर ट्रेनिंग सेंटर के नाम से विशेष प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है, जहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यही प्रमाणपत्र ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की पहली शर्त है। परिवहन विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अब किसी भी ई-रिक्शा चालक को बिना मान्यता प्राप्त मोटर ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, प्रशिक्षण देने वाले स्कूल के संचालक को भी अभिलेखों के साथ एआरटीओ कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदक के प्रमाणपत्र का सत्यापन कराना होगा। प्रयागराज में वर्तमान मे...