रामपुर, मई 15 -- कुछ लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की स्थिति नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी नरेश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बुधवार को उसके परिजन उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय कोतवाली लेकर पहुंच गए। यहां परिजनों ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। वह सुबह रिक्शा में सामान लादकर जा रहा था। इसी बीच रंजिशन उन सभी लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा और किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि बदहवास अवस्था में घायल नरेश करीब दो घंटे तक कोतवाली के गेट पर पड़ा रहा। लेकिन, पुलिस मे...