लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- पलियाकलां। पलिया के नगला गांव निवासी एक व्यक्ति ने चार लोगों पर नशे में धुत होकर मोबाइल छीनने के साथ ही उसके साथ मारपीट व ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। नगला गांव निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र आदिराम ने तहरीर में कहा है कि नौ फरवरी को चार लोग उसके ई-रिक्शा पर नशे में सवार होकर बैठे और कुछ दूर नगला पुलिया के पास ई-रिक्शा रोककर उससे गाली-गलौज के बाद मारपीट करने लगे। सिर में डंडा मारकर उसको घायल कर दिया और ई-रिक्शा के शीशे को पत्थर से तोड़ दिया। आरोप है कि मोबाइल छीनकर उक्त लोग फरार हो गए। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...