बक्सर, जुलाई 16 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मारने के बाद पति-पत्नी के साथ मारपीट भी की। इस मामले में पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। नया बाजार तांतो मुहल्ला निवासी राजू कुमार के मुताबिक तीन दिनों पहले वह तांतो मुहल्ला के पास से गुजर रहा था। इसी बीच ई-रिक्शा आया और टक्कर मार बैठा। जब राजू ने चालक से इस बाबत पूछा तो वह मारपीट पर उतर आया। मौके पर उसके कुछ साथी भी जुट गए। सबों ने राजू और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...