शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना सदर बाजार पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सवारी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा और लूटा गया प्रेशर कूकर भी बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। बता दें कि, 11 मार्च 2025 को ग्राम नवादा अशरफपुर निवासी अतुल कुमार बस स्टैंड शाहजहांपुर से अपने घर जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुए थे। रिक्शे में पहले से एक व्यक्ति बैठा था। दोनों ने मिलकर अतुल को नशीला पदार्थ पिलाया और जेल रोड पर उसे बेहोशी की हालत में उतारकर उसके पांच सौ रुपये नकद, एक प्रेशर कूकर, एक जोड़ी जूते और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। प...