अलीगढ़, जून 18 -- ई-रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही से की हाथापाई,फाड़ी वर्दी -दो ई-रिक्शा चालकों में विवाद होता देख पहंुचा था सिपाही -बन्नादेवी के मालगोदाम का मामला,पुलिस ने रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मालगोदाम के पास मंगलवार की दोपहर ई-रिक्शा चालक ने हाथापाई कर ट्रैफिक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। यह देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। थाना पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। वाकये के अनुसार मालगोदाम के पास मंगलवार की दोपहर दो ई-रिक्शा चालकों में विवाद हो रहा था। कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट हो गई। झगड़ा होता देख ट्रैफिक सिपाही सुशील कुमार वहां पहंुच गए। उन्होंने दोनों के बीच-बचाव करना चाहा तो एक चालक हमलावर हो गया। उसने सि...