लखनऊ, नवम्बर 5 -- कृष्णानगर में ई-रिक्शा चालक ने पड़ोस की किशोरी से चाट खिलाने के बहाने नजीकियां बढ़ाई, फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी का झांसा देकर आरोपी ने उससे कई बार यौन शोषण किया। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णानगर इलाके में एक 14 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ रहती है। पीड़िता के मुताबिक मोहल्ले के ही ई-रिक्शा चालक हर्षित कश्यप ने एक दो बार चाट खिलाने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि प्रेमजाल में फंसाने के बाद आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। उसने कई बार किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जब किशोरी ने विरोध शुरू किया तो आरोपी जल्द ही शादी कर लेने की बात कह कर किशोरी को चुप ...