प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के अमान सिंह का पुरवा गांव निवासी अजीत प्रताप सिंह रविवार दोपहर में बाइक से कुंडा जा रहा था। जैसे ही वह नगर पंचायत के पुराना कुंडा रेलवे फाटक पर पहुंचा, एक ई-रिक्शा ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। आरोप है कि अजीत ने विरोध किया तो ई-रिक्शा चालक ने रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने घायल का सीएचसी में इलाज कराया। पीड़ित अजीत प्रताप सिंह की तहरीर पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...