मेरठ, जुलाई 16 -- लालकुर्ती क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई कांवड़ों को नुकसान पहुंचाया। बुलंदशहर निवासी भोला लवी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था। बारिश के कारण उसने कांवड़ सड़क किनारे रख दी। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक तेज गति से वहां से गुजरा। उसने सड़क पर रखी कई कांवड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया। कांवड़ियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह तेजी से भागने लगा। कुछ दूर कांवड़ियों ने ई-रिक्शा को घेर लिया। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। श्रद्धालुओं ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की और सड़क जाम करने का प्रयास किया। एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने कांवड़ियों को शांत कराया। पुलिस ई-रिक्शा कब्जे में लेकर थाने ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...