बहराइच, दिसम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। बालक के साथ आ रहे अधेड़ ने ई रिक्शा को आड़े तिरक्षे दौड़ाने, स्टंट दिखाने पर दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर सही ढंग से चलाने को कहा। ई रिक्शा चालक से विवाद होने पर उसने उन पर सरिया से प्रहार कर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। विशेश्वरगंज थाने के बालापुर गांव निवासी इब्राहिम (45) पुत्र नजीर अली अपने बालक के साथ शनिवार सुबह आ रहे थे। सामने से आ रहा ई रिक्शा चालक आड़े तिरक्षे चलाता स्टंट दिखा रहा था। इब्राहिम ने उसे साइड से निकलने, स्टंट न करने को कहा, तो ई रिक्शा चालक उनसे उलझ गया। यही नहीं उन पर लोहे की सरिया से वार कर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्द...