हाथरस, दिसम्बर 20 -- ई रिक्शा चालक नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने का किया प्रयास. -(A) ई रिक्शा चालक नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने का किया प्रयास. चालक सूझबूझ से बचा. सासनी. क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने का प्रयास चालक की सूझबूझ से बच गया।पदार्थ का असर होने पर चालक भी पूरी रात नशे की हालत में इधर उधर पड़ा रहा। जब सुबह होश आने पर जानकारी करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ई रिक्शा अपने साथ घर ले गया। मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। क्षेत्र के गांव मोहरिया निवासी हैप्पी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह वह ई-रिक्शा लेकर बस स्टैंड पर खड़ा था । तभी दो लोग आकर पुरानी सब्जी मंडी रुदायन रोड़ से खाद के कट्टे रखवा कर जसराना तक चलने के लिए कहा। ई रिक्शा में बैठे दो लोगों ने कोई नशीला पदार्थ पिला दिया ।...