कौशाम्बी, अगस्त 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के टिटिहिरिया गांव में शुक्रवार को पत्नी के साथ जा रहे ई-रिक्शा चालक को रोककर दबंग ने मारपीट की। पत्नी ने बीचबचाव किया तो उससे भी अभद्रता की। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। टिटिहिरिया निवासी राजेश पटेल पत्र कल्लू प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार को डेढ़ बजे अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा से वापस आ रहा था। राजेश ने बताया कि जैसे ही वह ई-रिक्शा से पहुंचा। उसको गांव के ही भोंदल पटेल ने रोक कर गाली-गलौज की। इसके बाद उसको जमकर पीटा। पत्नी ने बीचबचाव किया तो उसके साथ अभद्रता की। राजेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भोंदल पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...