नवादा, अप्रैल 20 -- वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा बाजार से ई-रिक्शा चलाकर कर घर जा रहे चालक के साथ बेवजह मारपीट करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। इस क्रम में मारपीट के आरोपित बाघीबरडीहा ग्रामीण भोला प्रसाद को गिरफ्तार कर शनिवार को व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया है। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रेहुआ ग्रामीण रिक्शा चालक रौशन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार को जब बाघीबरडीहा बाजार से ई-रिक्शा चलाकर घर जा रहा था। उसी वक्त आरोपित वाहन के सामने आकर गाली गलौज करने लगा। जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए माथे पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। बावजूद पीड़ित ने आरोपित भोला को पकड़ कर 112 की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित के जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि भ...