लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। ई रिक्शा चालक का मोबाइल ले जाकर 78 हजार रुपये खाते से पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और नौ हजार रुपये की नकदी बरामद की है। चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के मुताबिक मड़ियांव के हरिओम नगर निवासी ई रिक्शा चालक बाबूराम शर्मा 27 अगस्त को सुबह आठ बजे शिया पीजी कॉलेज के पास था। तभी मैनपुरी के करहल निवासी सनी ने चालक बाबूराम को रोका था। उसने बाबूराम से चौक स्थित निजी अस्पताल में दवा लेकर वापस खदरा आने की बात कही थी। आरोपी ने किराये का भुगतान ऑनलाइन करने को कहा था। ऐसे में आरोपी ने पीड़ित बाबूराम का मोबाइल ले लिया और चौक पहुंचकर अस्पताल में घुस गया। काफी देर तक न आने पर पीड़ित को टप्पेबाजी की जानकारी हुई। उसने चौक पुलिस से शिकायत की। मुकदमा द...