रामपुर, अगस्त 8 -- रास्ते में साइड देने को लेकर हुई मारपीट में ग्राम परम कल्याणपुर निवासी भगवान दास की हत्या और मंदिर में सफाई के दौरान हुए विवाद में हुई ग्राम क्योरार निवासी राम सिंह की हत्या के बाद मृतक के परिजनों से गुरुवार को डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्र ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने राम सिंह के परिवार को हर संभव मद्दत दिलवाने की आश्वासन दिया है।उन्होंने परिवार को शासन से अनुमान्य आर्थिक सहायता,पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही भगवान दास की मौत के बाद परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने परिवार की हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए परिजनों को आश्वस्त किया।जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया।...