रामपुर, अगस्त 12 -- सड़क पर साइड लेने को हुए विवाद ने दलित ई रिक्शा चालक भगवानदास की मौत हो गई थी।सोमवार को सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने क्षेत्र के कल्याणपुर गांव पहुंचकर मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की।इस दौरान परिवार वालों के साथ मिलकर दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए अल्लाह से दुआ की। सांसद ने परिजनों से घटना की भी जानकारी ली।उन्होंने दलित परिवार को भरोसा दिलाया कि मैं हर दलित परिवार के साथ खड़ा हूं और किसी भी दलित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि रामपुर जिले में कई दलितों की हत्या कर दी गई है और कई दलितों को मारपीट कर दलित होने के कारण नुकसान पहुंचाया गया है।वह इस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठाएंगे।इस मौके पर राम बहादुर, दिवाकर,नरेश यादव,बादल सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...