देवरिया, अगस्त 3 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के बरुआडीह गांव में शनिवार को डीएम दिव्या मित्तल पहुंची और ई-रिक्शा चालक के परिवार के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत बरियारपुर में नौकरी दिलाने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया। लगभग आधे घंटे तक डीएम गांव में रही और परिवार को ढांढस बढ़ाया। दो दिन पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरुआडीह गांव के रहने वाले रामज्ञानी प्रजापति ई-रिक्शा से महिला शिक्षकों को लेकर देवरिया से बैकुंठपुर जा रहे थे। गांव के समीप ही पिकअप सवार पशु तस्करों ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा सवार की मौत हो गई। वहीं महिला शिक्षक घायल हो गई। देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। लोगों ने सात घंटे तक मुख्य मार...