कन्नौज, जुलाई 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मृतक की पत्नी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि ई-रिक्शा की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो जाने के अगले ही दिन उसके पिता की भी बेटे की मौत के गम में मौत हो गई थी। नगर के मोहल्ला तिवारियान निवासी रीता राठौर पत्नी सुनील राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति सुनील राठौर पुत्र हरिबाबू राठौर 15 जुलाई को सब्जी बेंच कर ठिलिया लेकर तालग्राम तिराहा से होते हुये अस्थायी निवास बहवलपुर जा रहे थे। जब वह तालग्राम रोड पर बहबलपुर गांव में पाण्डेय गिट्टी मौरम के सामने पंहुचे तभी ई-रिक्शा द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गयी। जिससे सुनील राठौर नीचे गिर पड़े। आस-पास के लोगों द्वारा उनको उठा कर उपचार के लिये सौ सैय्या अस्पताल ले जाया गया। तभी पता चला...