संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरैमपुर के रहने वाले ई-रिक्शा चालक के अपहरण की आशंका परिजनों ने जताई है। जमीन संबंधी विवाद को लेकर बेटे का अपहरण कर कहीं छिपा देने और उसके साथ तमाम तरह की अनहोनी होने की आशंका से परिजन सहमे हुए हैं। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी चार सगे भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। बैरमपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र शिवदास का आरोप है कि उसका 19 वर्षीय बेटा अमन ई-रिक्शा चलाता है। उसके गांव के ओम प्रकाश, जय प्रकाश ,श्याम, रोहित से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। 10 फरवरी को उसकी पत्नी उक्त के संबंध में कचहरी खलीलाबाद गई थी। उसका बेटा अमन दिन में दो बजे के करीब उसकी पत्नी को लेने कचहरी गया था। बेटा कचहरी से मां को लेकर तितौवा खलीलाबाद...