मेरठ, जून 19 -- परतापुर में ई रिक्शा चालक नरेश की हत्या की जांच ट्रांसफर करने की मांग को लेकर बुधवार को मृतक के भाई और पत्नी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने सीओ ब्रहमपुरी और परतापुर इंस्पेक्टर पर आरोपी को लाभ पहुंचने का आरोप लगया है। इस दौरान मृतक की पत्नी रीना बेहोश हो गई। एसएसपी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बीते 13 जून को परतापुर रिठानी आंबेडकर नगर जीवनपुरी निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसका भाई नरेश ई रिक्शा लेकर रिठानी पीर से घर आ रहा था। पीछे से आए रहे कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी फेस-3 निवासी निरवैर सिंह स्कार्पियो में पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ जा रहे था। साइड देने को लेकर निरवैर सिंह का नरेश से विवाद हो गया। इसके बाद निरवैर ने कार में रखी रॉड नरेश के सिर पर मार दी। नरेश गंभीर रूप ...