अमरोहा, मई 4 -- हाथ-पैर बांधकर ई-रिक्शा चालक की हत्या करने के बाद शव बेड के बॉक्स में छुपाने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने जांच एक बिन्दु पर केंद्रित कर दी है। समाधान दिवस के बाद कोतवाली पहुंचे एसपी ने खुलासे में लगी टीमों से प्रगति जानी व दिशा-निर्देश दिए। अगले एक-दो दिन में घटना का खुलासा होने की उम्मीद है। नगर के मोहल्ला हिरन वाला होली वाला निवासी 70 वर्षीय हनीफ मलिक उर्फ इलायची पुत्र अब्दुल वहीद का शव शुक्रवार सुबह उसके घर के कमरे में बेड के बॉक्स से बरामद हुआ था। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था और बदबू आ रही थी। एसपी अमित कुमार आनंद ने मौका मुआयना करने के बाद खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम को लगाया था। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्य...