संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी तीन सगे भाइयों के घर की कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 05 जनवरी 2026 को जारी धारा 85 बीएनएसएस के आदेश के तहत की। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक अमन (19) पुत्र हरिश्चंद्र 10 फरवरी 2025 को लापता हो गया था। पीड़ित पिता ने 11 फरवरी 2025 को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 11 फरवरी 2025 को अमन का ई-रिक्शा महुली क्षेत्र के घोरही गांव के पास लावारिश हाल में मिला था। 16 फरवरी को पीड़ित पिता हरिश्चंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक अमन का अपहरण कर शव छिपाने की आशंका में बैरमपुर गांव निवासी आरोपी सगे भाई ओ...