प्रयागराज, अप्रैल 25 -- ई-रिक्शा चालक को अगवा कर हत्या करने के बाद शव को संगम में फेंकने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को धूमनगंज थाने में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को संगम से बरामद करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जयंतीनगर निवासी राजेश पटेल का पुत्र 26 वर्षीय वीरेंद्र पटेल ई-रिक्शा चलाता था। परिजनों के अनुसार, वीरेंद्र गुरुवार को ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह घर से कुछ दूर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप लावारिस हाल में वीरेंद्र का ई-रिक्शा मिला। पेट्रोल पंप कर्मियों ने जयंतीपुर के तीन युवक गुड्डू, विशाल व विनोद द्वारा ई-रिक्शा खड़ा कर जाने की जानकारी दी। परिजनों ने जब तीनों युव...