कौशाम्बी, अगस्त 5 -- एयरपोर्ट थाने के यूनाइटेड अस्पताल के समीप झाड़ियों में मंगलवार सुबह अधेड़ का रक्तरंजित शव मिला है। मौके पर जुटे लोगों ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे ने पिता की हत्या कर शव ठिकाने लगाए जाने की आशंका जताई है। प्रयागराज जनपद के असरावे कला गांव निवासी सुनील पाल ने बताया कि उसके पिता अशोक पाल (50) पुत्र पृथ्वीपाल ई-रिक्शा चलाते थे। वह सोमवार की शाम ई- रिक्शा से गेहूं पिसाने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। उन्होंने आशंका जताते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। मंगलवार सुबह यूनाइटेड हास्पिटल के समीप झाड़ियों में खून से लथपथ अधेड़ का शव ...