गोंडा, अगस्त 27 -- नवाबगंज, संवाददाता। ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उमरिया गांव के पण्डित पुरवा मजरे के निकट झाड़ियों से बुधवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। शव के गले में गमछा कसा हुआ मिला जबकि शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमून एकत्र किए हैं। ई-रिक्शा चालक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल में जुटी है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह महिलाएं जब शौच के लिए सड़क किनारे गईं तो उन्हें झाड़ियों में एक शव दिखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद शव की पहचान गांव के ही संगमलाल उर्फ भोला महाराज (46) पुत्र प्रेम शुक्ला के तौर पर हुई। शव स...