बाराबंकी, अक्टूबर 16 -- रामसनेहीघाट। चंदौली गांव निवासी ई-रिक्शा चालक जगदीश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृत युवक का ई-रिक्शा चचेरे भाई के साढ़ू के घर मिला। तीन दिन तक लापता रहने के बाद जंगल में मिला शव और गायब ई-रिक्शा अब पुलिस जांच का केंद्र बना हुआ है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, वहीं पुलिस ने अब मामले में कई एंगल से जांच शुरू की है। मृतक जगदीश तीन दिन पहले ई-रिक्शा चलाने के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बुधवार को वह बेहोशी की हालत में इब्राहिमाबाद के पास जंगल से बरामद हुआ था, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी। घटना स्थल से शराब की बोतलें, प्लास्टिक गिलास और एक अंगोछा बरामद हुआ था, जिससे ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं ...