गंगापार, दिसम्बर 1 -- इलाके में ई-रिक्शा की बाढ़ आ गई है। आए दिन ई-रिक्शा चालकों के गलत ढंग से रिक्शा चलाने के कारण दुर्घटना होती है। मऊआइमा में गदाईपुर के सामने हाईवे पर सोमवार को प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे ई-रिक्शा तथा प्रयागराज की ओर से आ रहे बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार 30 वर्षीय राम बाबू तथा 50 वर्षीय दुखी लाल निवासी रानीगंज प्रतापगढ़ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। दोनों घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। बताया गया है कि ई रिक्शा चालक ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...