मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ई-रिक्शा चालक की हत्या मामले में फरार नामजद आरोपितों की तलाश में पुलिस सोमवार को भी छापेमारी में जुटी रही, लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस के हाथ खाली रहे। थानेदार रमन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा। जानकारी हो कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट बांध पर शनिवार की रात आपसी विवाद में ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल को धक्का दिया गया था, जिससे वह सड़क पर पीठ के बल गया और फिर वह उठ नहीं सका। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद रविवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया था। मामले को लेकर पत्नी विभा देवी के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें मोहल्ले के मो.अरमान और उसके पिता ...