लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। अलीगंज क्षेत्र पिकअप और ई रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में ई रिक्शा चालक की हुई मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूल पनाह निवासी दिनेश कुमार पुत्र भग्गा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका भाई उमेश भार्गव ई रिक्शा पर गोपालापुर से शटरिंग का सामान लादकर ग्राम बघौड़ा उतारने जा रहे था कि बघौड़ा मोड के पास गोला की ओर से सब्जी भरकर तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी थी। जिसमें उसके भाई की मौत हो गई थी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...