बिजनौर, जुलाई 17 -- चांदपुर के धनौरा फाटक के समीप बुधवार तड़के तीन बजे मंसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के तीन बजे करीब नगर के धनौरा रेलवे फाटक के समीप एक बुजुर्ग की गजरौला से आ रही मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त नगर के शाहचन्दन मोहल्ला निवासी हाशिम अंसारी (60) उर्फ भोला पुत्र नासिर अंसारी के रूप में हुई। जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि हाशिम अंसारी ई रिक्शा चलाते थे, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग पैद ही पटरी की ओर जाता दिखाई दिया ...