अमरोहा, दिसम्बर 23 -- हसनपुर, संवाददाता।नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के निकट विवाद के बाद ई-रिक्शा चालक की लात-घूंसों व बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने ई-रिक्शा चालक की जेब में रखे चार हजार रुपये भी छीन लिए। कोतवाली में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला शिवाला मंदिर निवासी उमेश पुत्र अर्जुन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। सोमवार दोपहर बाद वह अपना ई-रिक्शा लेकर नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के निकट से गुजर रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान किसी बात को स्कूटी सवार युवक से उसका विवाद हो गया। स्कूटी सवार ने फोन कर अपने साथी बुला लिए। इसके बाद ई-रिक्शा चालक को लात-घूंसों व बेल्ट से पीटा गया। उमेश का कहना है कि हमलावर उसे खींचकर कॉलेज से करीब 100 मीटर दूर ले गए और वहां बेल्ट से ...