बेगुसराय, जुलाई 26 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पीरनगर निवासी एक ई-रिक्शा चालक को रंगदारी नहीं देना भारी पड़ गया। इस बावत गुस्साएं कुछ युवकों ने ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। चालक के जेब से 5 सौ नगद व गले से सोने की चकती छीनकर फरार हो गया। घटना बीती 17 जुलाई की बताई जा रही है। ई-रिक्शा चालक जयजयराम महतो सवारी लेकर संध्या करीब 6 बजे बखड्डा आंबेडकर चौक पहुंचे थे। इसी दौरान महज 20 रूपए की डिमांड पूरा नहीं करने पर हमलावरों ने पिस्टल के बट से ई-रिक्शा चालक का सर फोड़ दिया। इस बावत गंभीर रूप से जख्मी उनके पुत्र अमरजीत कुमार ने बीएनएस की आपराधिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में ई-रिक्शा चालक के पुत्र ने छौड़ाही वार्ड संख्या 11 निवासी लड्डूलाल महतो के पुत्र पप्पू कुमार समेत आधे दर्जन अज्ञात को आरोपित किय...