रामपुर, फरवरी 20 -- थाना क्षेत्र के तेलिपुरा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक राजकुमार की हत्या व उसका रिक्शा लूटने के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने पर 25 हजार के इनामी आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन फरवरी को थाना क्षेत्र के तेलिपुरा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक राजकुमार अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। आरोप है कि तीन लोग उसका रिक्शा बुक करके ले गए। रास्ते में रिक्शा रुकवाकर आरोपियों ने शराब पी और चालक को पिलाई। रास्ते में बिलारी थाना क्षेत्र में पहुंचकर आरोपियों ने चालक को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और रिक्शा लूट ले गए। बिलारी पुलिस को सड़क किनारे चालक राजकुमार का शव बरामद हुआ था। पिता की तहरीर पर सैफनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में घटन...