नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- अलीगढ़ में ई-रिक्शा संचालन की अव्यवस्थित प्रणाली अब शहर के लिए गंभीर समस्या का रूप ले चुकी है। शहर के प्रमुख चौराहों रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट, जेल रोड, बन्नादेवी, क्वार्सी समेत अन्य क्षेत्रों में बिना किसी निर्धारित रूट और रोक-टोक के ई-रिक्शा का संचालन हो रहा है। नगर निगम और आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई का अभाव इनके संचालन को और बेपरवाह बना रहा है। सवारियों के अलावा आजकल ये माल और स्कूली बच्चों को भी ढो रहे हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत टीम ने गुरुवार को शहर के बाजारों में लोगों से संवाद किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि नियमों के अनुसार हर ई-रिक्शा का पंजीकरण, तय रूट और अधिकृत स्टैंड से संचालन आवश्यक है। मगर शहर में अधिकांश चालक बिना नंबर, बिना रूट परमिट और बिना प्रशिक्षण के सड़क पर निकल प...