मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- भारतीय ई-रिक्शा मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में ई-रिक्शा चालकों ने मांग की कि जिला प्रशासन द्वारा जबरन लागू की गई रूट व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए अथवा उत्तर प्रदेच परिवहन निगम द्वारा निर्धारित 10 प्रति किलोमीटर किराया दर को ई-रिक्शा चालकों हेतु भी लागू किया जाए। आरटीओ मुजफ्फरनगर द्वारा विशेष शिविर आयोजित कर सभी ई-रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं इंस्योरेंस नि:शुल्क जारी किए जाए तथा इनके नाम पर हो रही अवैध वसूली पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। ई-रिक्शा चालक की मृत्यु या दुर्घटना होने पर 5 लाख का मुआवजा तत्काल प्रभाव से...