बागपत, जुलाई 21 -- रेलवे स्टेशन परिसर में कडी पाबंदियों के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने रविवार को विरोध जताया। उन्होने जीआरपी पुलिस पर शोषण करने का आरोप लगाया। कस्बे में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले चालक रविवार को रेलवे रोड पर एकत्र हुए। उन्होने जीआरपी पुलिस पर शोषण करने का आरोप लगाया। बताया कि वे वर्षो से रेलवे स्टेशन परिसर की सीढियों के पास से सवारी ले जाते रहे है। लेकिन गत दिनों से जीआरपी पुलिस उनका शोषण कर रही है। परिसर में रिक्शा घुसने पर जीआरपी पुलिसकर्मी चालान कर देते हैं। इससे उनको परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने उच्च अधिकारियों से समाधान कराने की मांग की। फिरोज, संजय, सनी, सतीश, सलीम, राज सिंह, प्रकाश, सलीम, बंटी, कुलदीप, मुस्तकीम, अयूब, शाहिद, अक्षय आदि ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...