देवरिया, अगस्त 19 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के सौ की संख्या में ई रिक्शा चालक सोमवार को गांधी चौक पर इकट्ठा हुए। वहां से टैक्सी स्टैंड संचालकों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके बाद तहसील दिवस में पहुंच कर एसडीएम को पत्रक सौंपा। ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि कही भी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में टैक्सी स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली नहीं की जायेगी। सलेमपुर में कही भी ई रिक्शा वाहन से स्टैंड के नाम पर वसूली नहीं होती थी लेकिन हाल ही में हुए स्टैंड नीलामी के बाद ई रिक्शा वाहनों से जबरन वसूली की जा रही है। यदि प्रशासन इस मामले को गम्भीरता से नहीं लेता है तो हम सभी इसके खिलाफ उच्च अधिकारियों से मील इसकी शिकायत करेंगे। इस दौरान अज...